बरेली। बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी की बहन और भारतीय सेना की पूर्व मेजर खुशबू पाटनी ने हाल ही में एक ऐसा काम किया। जिसने इंसानियत की मिसाल कायम कर दी। मॉर्निंग वॉक के दौरान बरेली स्थित अपने घर के पास एक खंडहर से उन्हें एक बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। बच्ची की आवाज सुनते ही बिना एक पल गंवाए, खुशबू वहां भागीं और देखा कि एक लावारिस बच्ची खंडहर में पड़ी हुई थी।
मासूम के शरीर पर चोट के निशान
मासूम के शरीर पर चोट के कई निशान थे। जिसे देखते ही खुशबू का दिल पसीज गया। उन्होंने न सिर्फ उसे गोद में उठाया, बल्कि अपने घर ले जाकर उसकी सफाई की, उसे दूध पिलाया और स्नेह दिया। जैसे कोई मां अपने बच्चे को देती है। खुशबू के पिता गदीश पाटनी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, ताकि बच्ची को उचित देखभाल और न्याय मिल सके। खुशबू ने एक वीडियो भी शेयर किया है। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि जाको राखे साइयां, मार सके न कोई। मुझे उम्मीद है कि अधिकारी उसका ध्यान रखेंगे और उचित नियमों और विनियमों के साथ आगे जो भी आदेश श्रृंखला है, उसका पालन करेंगे।
READ MORE : ‘इतना बड़ा मामला नहीं कि अखिलेश आएं…’, बालिका से दुष्कर्म मामले पर रामजीलाल सुमन ने दिया विवादित बयान
इनायत है बच्ची का नाम
खुशबू पाटनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस बात की जानकारी दी है कि मासूम का नाम और उसकी मां का पता चल गया है। पाटनी ने बताया कि बच्ची का नाम इनायत है। उसकी मां बिहार की रहने वाली है। बच्ची को एक मंदबुद्धि व्यक्ति रेलवे स्टेशन से उठाकर ले गया था। जिसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इनायत कि उसकी मां से मिलाते वक्त खूशबू इमोशनल हो गई थी। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।