लखनऊ. उत्तर प्रदेश में किडनी के मरीजों का मुफ्त इलाज किया जाएगा. इसके लिए जल्द ही 20 और जिलों में डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध होगी. इसकी कवायद विभाग ने तेज कर दी है. अधिकारियों ने तीन से चार माह में नई यूनिट स्थापित होने की उम्मीद जाहिर की है.

मरीजों की दुश्वारियों को कम करने के लिए डायलिसिस यूनिट बढ़ाने का फैसला किया गया. अभी प्रदेश के 47 जिलों में 48 डायलिसिस यूनिट का संचालन हो रहा है. प्रयागराज में दो यूनिट का संचालन हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डॉ. वेदव्रत सिंह के मुताबिक पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर यूनिट का संचालन किया जा रहा है. इसे विस्तार दिया जा रहा है. इसके लिए सेवा प्रदाता का चयन कर लिया गया है. अब यूनिट स्थापना का कार्य चल रहा है. 20 और जिलों को इसके लिए चुना गया है.

पीपीपी मॉडल पर स्थापित यूनिट में मरीजों की डायलिसिस मुफ्त होगी. स्वास्थ महानिदेशक के मुताबिक प्रत्येक यूनिट में छह से 10 बेड का संचालन हो रहा है. नई यूनिटों के लगने से रोजाना करीब 600 मरीजों को राहत मिलेगी.