मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में किसानों की बड़ी महापंचायत हो रही है. महापंचायत में लाखों किसान केंद्र सकरार के तीन नए कृषि कानून के खिलाफ हल्ला बोल कर रहे हैं. महापंचायत में करीब 10 लाख किसान शामिल हुए हैं. किसानों का सैलाब यहां उमड़ गया है. भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत मुजफ्फरनगर पहुंच गए हैं.

बता दें कि बीते नौ महीनों से किसान दिल्ली की सीमा पर प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रवक्ता टिकैत ने कहा कि केंद्र सरकार को भारतीय जनता पार्टी की सरकार नहीं बल्कि मोदी सरकार कहा जाए तो बेहतर होगा. इस सरकार द्वारा पारित किए गए तीन कृषि कानून किसानों के हक में नहीं है. यह कानून पूरी तरह से देश को विदेशी हाथों में सौंपने की तैयारी है.

देखिए किसान महापंचायत की तस्वीरें –