पीलीभीत. नए कृषि कानूनों के विरोध में देशभर के किसान राजधानी दिल्ल्ली की सीमाओं पर 7 महीने से अधिक समय से डटे हुए हैं. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय आह्वान पर जिला अध्यक्ष सतविंदर सिंह कहलो की अध्यक्षता में मंडी समिति स्थित कृषक विश्राम गृह में पंचायत हुई. जिसका संचालन प्रदेश सचिव वेद प्रकाश शर्मा ने किया. केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में 16 जुलाई को किसान गाजीपुर बार्डर जाएंगे.
प्रदेश प्रमुख महासचिव व प्रभारी बरेली मंडल बृजेंद्र सिंह यादव ने कहा की कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहा आंदोलन लगातार जारी रहेगा. जब तक कानून वापस नहीं होगा, तब तक किसानों की घर वापसी नहीं होगी. यह भी तय किया गया कि जिले से बड़ी संख्या में किसान 14 जुलाई को दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर रवाना होंगे.
इसे भी पढ़ें – नए मिशन के तहत उत्तर प्रदेश कूच करेंगे किसान, दो और बड़ी ट्रैक्टर रैली का एलान
इस दौरान प्रदेश सचिव वेद प्रकाश शर्मा, नागेंद्र सिंह, मनजीत सिंह, प्यारे लाल वर्मा, निर्मल भोजवाल, धर्मेंद्र कुमार गुप्ता समेत बड़ी संख्या में किसान नेता उपस्थित रहे. किसानों का कहना है कि जब तक तीनों कृषि कानून वापस नहीं होगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
Read more – Draft Guidelines Prepared Against Fake Vaccination Drive: BMC tells Bombay HC
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक