दुर्गा-पूजा के दौरान चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच बीते 12 अक्टूबर की रात राजीव नगर थाना इलाके में बाइक सवार अपराधियों ने मॉडल मोना राय को गोली मार दी थी. इस घटना के बाद मॉडल गंभीर रूप से घायल हो गई थी. जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मोना राय की मौत रविवार को इलाज के दौरान एक अस्पताल में हो गई है. बता दें कि इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं, लेकिन अभी तक किसी भी अपराधी को नहीं पकड़ा गया है.
अपराधियों ने बीते मंगलवार को मिसेज बिहार की रनर अप रही अनिता देवी उर्फ मोना रॉय (32 वर्ष) को गोली मारी थी. मोना रॉय मूल रूप से बिक्रमगंज की रहने वाली थीं और दो बच्चों की मां थी. उनकी बेटी ने पुलिस को सारा वाक्या बताया था, जिसमें कहा गया था कि वो अपनी मां यानी मोना रॉय के साथ रोज दुर्गा मंदिर जाती थीं. मंगलवार को जब मंदिर से लौटीं तो घर के गेट पर पहुंचते ही घात लगाए अपराधियों ने गोली मार दी.
कमर में फंस गई थी गोली
गोली लगते ही मोना रॉय वहीं गिर गयी थीं. उन्हें जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बताया जा रहा है कि मोना रॉय की कमर में गोली फंस गई थी, जिसके कारण आंत में टांके लगाने पड़े थे. वहीं दोनों पैरों पर गोली का असर पड़ा था और एक पैर में लकवा भी मार दिया था. गोली लगने से लीवर भी डेमेज हुआ था. एक प्राइवेट अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था लेकिन रविवार को उन्होंने आखिरी सांस ली.
इसे भी पढ़ें – मॉडल मोना राय ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, बदमाशों ने मारी थी गोली, पुलिस अपराधियों को पकड़ने में नाकाम
‘मिस एंड मिसेज ग्लोबल बिहार’ के सातवें सीजन में लिया हिस्सा
बता दें कि मॉडल मोना रॉय ने मॉडलिंग शो के डायरेक्टर नीतीश चंद्रा के कार्यक्रम ‘मिस एंड मिसेज ग्लोबल बिहार’ के सातवें सीजन में भी हिस्सा लिया था. इस कार्यक्रम के ग्रैंड फिनाले में बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा मंत्री अलोक रंजन झा भी पहुंचे थे. गौरतलब है कि दो साल पहले से मॉडलिंग के क्षेत्र में मोना काम कर रही थीं.
2006 में हुई थी शादी
2021 में मिस एंड मिसेस ग्लोबल बिहार में रनर अप भी रह चुकी थी. उनके पति सुमन कुमार बोरिंग रोड स्थित कैनन कंपनी के डीलर के यहां सेल्समैन के रूप में कार्यरत हैं. पति ने बताया कि मेरी पत्नी टिक-टॉक भी बनाती थी. साथ ही वह मॉडलिंग भी करती थी. उन्होंने बताया कि 2006 में अनीता के साथ शादी हुई थी.
Read more – 14,146 Fresh infections Logged; Lowest Daily Rise in 7.5 Months
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक