मथुरा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर सोमवार को मथुरा पहुंचे. श्रीबांके बिहारी के तीन दिवसीय प्राकट्योत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए. इस कार्यक्रम के बाद सीएम श्रीकृष्ण जन्मभूमि जाएंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भगवान श्रीकृष्ण की जन्माष्टमी मनाने के लिए मथुरा पहुंचे हैं. यहां वह श्रीकृष्ण जन्मस्थान जाकर पूजा-अर्चना भी करेंगे. कृष्णोत्सव कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने कहा, ‘पांच हजार साल पूर्व भगवान ने स्वयं अवतार लिया और योगमाया भी प्रकट हुईं. जन्माष्टमी के अवसर पर यहां आने और उत्सव में शामिल होने की तीन वर्षों की साधना अब पूरी हुई.