कुशीनगर. जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. मंदिर परिसर में बैठे कुछ लोगों के ऊपर एक पेड़ टूटकर गिर गया. घटना में 2 लोगों की जान चली गई. वहीं 3 लोग घायल हो गए. घटना के बाद मंदिर परिसर में खलबली मच गई. पुलिस ने घायलों को तत्काल इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया.

इसे भी पढ़ें- ये सब क्या देखना पड़ा रहा है! बुआ की लड़की से लड़की लड़ा बैठी इश्क, बना संबंध, फिर जो हुआ जानकर पकड़ लेंगे माथा…

बता दें कि घटना पड़रौना के इंदिरा नगर में स्थित सातों रे बहिनिया मंदिर परिसर की है. जहां कुछ लोग मंदिर परिसर में बैठकर बात कर रहे थे. इसी बीच नीम का पेड़ टूटकर बात कर रहे लोगों के ऊपर आ गिरी. जिसके बाद लोग चीख पड़े. चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर ही पूर्व सभासद की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- ‘टुकड़े-टुकड़े करके ड्रम में भर दूंगी’, आशिक के साथ मौज कर थी महिला, पति ने विरोध किया तो…

वहीं 4 गंभीर घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने एक घायल को मृत घोषित कर दिया. बाकी घायलों का इलाज जारी है. घटना में मृतकों की पहचान पूर्व सभासद कृष्णा पटेल और छोटेलाल श्रीवास्तव के रूप में हुई है. वहीं घायलों की पहचान विश्वनाथ, कन्हैया प्रसाद और मंदिर के पुजारी के रूप में हुई है. पुलिस ने मृतकों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है.