गोविंद पटेल, कुशीनगर. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गैंग के 3 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 2 शातिर चोर और एक सर्राफा व्यापारी शामिल है. आरोपियों के पास से करीब 15 लाख रुपए के चोरी के जेवरात, मोटरसाइकिल, 25 हजार रुपए नगद, एक चार पहिया वाहन और अवैध तमंचा बरामद किया गया है.
इसे भी पढ़ें- मौत के मुंह से खींच लाया Meta: युवती ने इंस्टाग्राम में डाली आत्महत्या करने की पोस्ट, फिर 16 मिनट के अंदर पुलिस ने ऐसे बचाई जान…
बता दें कि जनपद के अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र में पुलिस और सर्विलांस टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर इस गिरोह का पर्दाफाश किया. गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में सामने आया कि यह गैंग बेहद संगठित तरीके से काम करता है. इस गैंग का सरगना जमालुद्दीन पुत्र रिसाद उर्फ इरसाद अली है. जमालुद्दीन अपने साथियों के साथ दिन में सर्राफा और कपड़ा दुकानों के अलावा सुनसान मकानों की रैकी करता था और रात के वक्त चोरी की वारदातों को अंजाम देता था.
इसे भी पढ़ें- ‘मोदी जी रोना बंद करिए’… मां का बहाना लेकर पीछे छिपने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस का बड़ा हमला, जानिए PM मोदी के लिए क्या कहा?
वहीं चोरी का माल सर्राफा कारोबारियों को बेचकर यह लोग मोटा पैसा कमाते थे. पुलिस पूछताछ में यह भी बात सामने आई है कि जमालुद्दीन चोरी से मिले अवैध धन को नेपाल के कसीनों में जुएं में उड़ा देता था. उसका आपराधिक इतिहास भी लंबा है और कुशीनगर व गोरखपुर में चोरी के करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें