कुशीनगर. कहते है न प्यार कभी भी और किसी से भी और कभी भी हो सकता है. प्यार में पड़े लोग किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं. ऐसा एक मामला सामने आया है. जहां यूपी के लड़के किशन पर अमेरिका की थूई का दिल आ गया. दोनों का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि थूई ने भारत आकर हिंदू-रीति रिवाज से शादी रचा ली. अब ये शादी इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें- प्यार के पन्ने में धोखे की स्क्रिप्टः सोशल मीडिया पर हुई युवक-युवती की दोस्ती, बनाए शारीरिक संंबंध, फिर जो पता चला…

बता दें कि पूरा मामला कुशीनगर के पिडरा घूर दास गांव का है. जहां किशन निषाद का एक लड़का रहता है. 2021 में कोरोना लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन गेम खेलते हुए किशन की एक अमेरिकी लड़की से बातचीत हुई. उसके बाद दोनों एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए बातचीत करने लगे. बातचीत इतनी बढ़ी कि दोनों में दोस्ती हो गई और दोनों ने नंबर शेयर कर वॉट्सऐप पर घंटों बात करना शुरू कर दिया. जिससे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई.

इसे भी पढ़ें- ‘…जो सत्य छिपाए वो योगी नहीं’, महाकुंभ भगदड़ को लेकर CM योगी पर बरसे अखिलेश यादव, कह डाली ये बात…

उसके बाद दोनों ने मिलने की प्लानिंग की. प्लानिंग के तहत थूई किशन से मिलने के लि दिल्ली आई. जहां दोनों ने मुलाकात की और कई दिन एक साथ रहे और फिर वह अपने देश अमेरिका लौट गई. उसके बाद भी दोनों की बातचीत जारी रही. इस बीच दोनों ने शादी करने का फैसला लिया और फिर दोनों ने इस बात की जानकारी अपने घर वालों को भी दी. दोनों के घर वालों ने रिश्ते के लिए हामी भरी तो थूई ने भारत आकर किशन से शादी कर ली. थूई अमेरिका में नेल आर्ट डिजाइनर है. उसकी मंथली सैलरी 9 हजार डॉलर (करीब 7.80 लाख रुपये) है. वहीं किशन अभी बीकॉम की पढ़ाई कर रहा है.