गोविंद पटेल, कुशीनगर. जनपद में सरेआम गोली चलने से सनसनी फैल गई. गोली चलने का पूरा मामला वीडियो में कैद हुआ है. वीडियो में दरोगा मौके पर खड़े दिखाई दे रहे हैं. जैसे ही आरोपी ने गोली चलाई तो दरोगा वहां से भाग खड़े हुए. दरोगा अगर हिम्मत दिखाते तो घटना रोकी जा सकती थी, क्योंकि आरोपी दिनेश यादव ने तीसरी गोली युवक विकास यादव को मारी, जबकि इससे पहले दो बार हवाई फायरिंग की गई थी.

इसे भी पढ़ें- ‘मैं चोर नहीं हूं, मैं चोर नहीं हूं’… चीखता रहा युवक, पीटती रही बेकाबू भीड़, कुछ घंटे में तोड़ा दम, जानिए इंसानियत की हैरान कर देने वाली घटना

बता दें कि पूरा मामला पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र के जंगल खिरकिया बाजार का है. मामला आपसी विवाद का बताया जा रहा है, जो धीरे-धीरे मारपीट में बदल गया. इस दौरान आरोपी दिनेश यादव ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली चला दी. गोली विकास यादव के पेट में लगी. घटना पुलिस चौकी से कुछ ही कदम की दूरी पर हुई, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. गोली चलने के बाद आरोपी दिनेश यादव और राहुल यादव मौके से फरार हो गए. सबसे बड़ी हैरानी की बात ये रही कि पूरे विवाद और गोलीबारी के दौरान क्षेत्र के दरोगा रिजवान मौके पर मौजूद थे. वीडियो में साफ दिख रहा है कि आरोपी पिस्टल हाथ में लेकर घूम रहा था, एक व्यक्ति उसे रोकने की कोशिश कर रहा था, लेकिन दरोगा साहब कार्रवाई करने की बजाय मौके से भाग निकले.

इसे भी पढ़ें- बाप, बेटियां और मौत का खेलः युवक ने पहले 2 बेटियों को यमुना नदी में फेंका, फिर खुद भी लगा दी छलांग, पूरा मामला जानकर रह जाएंगे हैरान

फिलहाल घटना के बाद मौके पर पडरौना क्षेत्राधिकारी समेत दो थानों की फोर्स तैनात कर दी गई है और शांति व्यवस्था बनाए रखी गई है. घायल विकास यादव को मेडिकल कॉलेज कुशीनगर ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. क्षेत्राधिकारी पडरौना अजय कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी दिनेश यादव और राहुल यादव सहित तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सभी को संबंधित धाराओं में जेल भेजा जा रहा है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.