गोविन्द पटेल, कुशीनगर. योगी सरकार में मंत्री और सुभसपा पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के पार्टी से विधायक और राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर ने कुशीनगर में शिक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ा बयान दिया है. अनिल राजभर ने प्राथमिक विद्यालयों में चल रही मिड-डे मील योजना को फालतू बताया है. जिसकी अब खूब चर्चा हो रही है. ऐसे में सियासी बवाल की बू आ रही है. हालांकि, देखना है कि ये कितनी दूर तक जाएगी.

इसे भी पढ़ें- UP में ‘अंधी’ सरकार और ‘बहरा’ सिस्टम! न भाजपा सांसद, न विधायक और न मंत्री ने सड़क बनवाने की उठाई जहमत, फिर ‘विकास’ के गड्ढे में लेटकर युवक ने…

बता दें कि अनिल राजभर ने प्रदेश की जर्जर होती शिक्षा व्यवस्था और बदहाल स्कूलों पर चिंता जताई. विपक्ष की निष्क्रियता पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि विपक्ष के लोग केवल विधानसभा में मेज थपथपाने और मिठाई खाने के लिए आते हैं, मुद्दों पर चर्चा से कतराते हैं.

इसे भी पढ़ें- यूपीवालों कल ‘कयामत’ का दिन है..! 15 जिलों में आफत की बारिश का ऑरेंज अलर्ट, इन 31 जिलों में भी जमकर बरसेंगे बदरा

वहीं जनपद में बंद पड़ी चीनी मिलों के सवाल पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यहां के सांसद और विधायक ही जिम्मेदार हैं. जनता जिन्हें चुनकर भेजती है, उन्हें चाहिए कि ऐसे मुद्दों को सदन के पटल पर मजबूती से रखें. उनका यह बयान सहयोगी दलों के जनप्रतिनिधियों पर भी अप्रत्यक्ष रूप से सवाल खड़ा करता दिखा.