गोविंद पटेल, कुशीनगर. एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. ओवरलोड लग्जरी बस ने बाइक सवार चाचा-भतीजे को रौंद दिया. हादसे में दोनों की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- मोहब्बत में एक और बीवी ‘बेवफा’: पति के पीठ पीछे इश्क लड़ा रही थी 6 बच्चों की मां, भनक लगने पर आशिक के साथ मिलकर जो किया…

बता दें कि घटना तरयासुजान थाना क्षेत्र के सलेमगढ़ टोल प्लाजा के पास घटी है. जहां ओवरलोड लग्जरी बस ने बाइक सवार को ठोकर मार दी और फिर रौंदते हुए आगे बढ़ गई. घटना में बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौके पर जान चली गई. घटना होता देख राहगीरों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें- रफ्तार ने रोकी सांसेंः ट्रक से जा भिड़ी श्रद्धालुओं की भरी बोलेरो, पति-पत्नी समेत 3 की मौत, 3 गंभीर घायल

वहीं घटना के बाद गुस्साए लोगों ने एनएच 28 को जाम कर जमकर हंगामा किया. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाया. उसके बाद पुलिस ने दोनों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

देखें वीडियो-