गोविंद पटेल, कुशीनगर. बुद्ध नगरी कुशीनगर में गेस्ट हाउसों में फल-फूल रही कथित अनैतिक गतिविधियों के बीच शुक्रवार देर शाम प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कसया थाना क्षेत्र स्थित एन.के. गेस्ट हाउस पर छापा मारा. सूचना के आधार पर हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने करीब 2 दर्जन युवक-युवतियों को संदिग्ध परिस्थितियों में पकड़ा. सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- अंतिम संस्कार में मौत का तांडवः दशगात्र कार्यक्रम के बाद नदी में नहाने गए 2 भाई डूबे, दोनों की उखड़ी सांसें, घटना जानकर दहल उठेगा दिल

बता दें कि पूरा मामला राष्ट्रीय राजमार्ग-28 पर भैंसहा–हिरन्नापुर के पास स्थित इस गेस्ट हाउस का है. जहां करीब दो घंटे तक छापामार कार्रवाई चली. इस दौरान पुलिस सभी युवक-युवतियों को हिरासत में लेकर थाने ले गई. जहां उनकी पहचान और गतिविधियों की जांच की जा रही है. बताया जाता है कि एन.के. गेस्ट हाउस पहले भी अनैतिक गतिविधियों के आरोप में सील हो चुका है, बावजूद इसके यहां दोबारा संदिग्ध गतिविधियां शुरू हो गई थीं.

इसे भी पढ़ें- जिनको राम से दिक्कत है वो…पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, जानिए आखिर ऐसा क्या कहा दिया

स्थानीय लोगों का कहना है कि जिले के कई गेस्ट हाउसों में लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियों का नेटवर्क चल रहा है. रोजाना बाहरी युवक-युवतियों की बढ़ती आवाजाही भी संदेह को गहरा करती है. जिले में दर्जनों शिक्षण संस्थान और हजारों छात्रों की मौजूदगी के बीच ऐसे माहौल को लेकर अभिभावकों की चिंता लगातार बढ़ रही है. लोगों का आरोप है कि छापेमारी तो होती है, लेकिन कुछ समय बाद इन गतिविधियों में लिप्त गिरोह फिर सक्रिय हो जाते हैं.