कुशीनगर. पुलिस ने होटल में छापामार कार्रवाई कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से 5 युवक और 4 युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा है. मौके से आपत्तिजनक सामान भी बरामद बरामद किया गया है. पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया है. सभी से पूछताछ की जा ही है.
इसे भी पढ़ें- पार्टनर, प्रताड़ना और मौत का खेलः लिव-इन में रह रही युवती ने किया सुसाइड, जानिए LOVE के चक्कर में LIFE के खात्मे की कहानी
बता दें कि पूरा मामला कसया थाना क्षेत्र स्थित मनोकामना होटल का है. जहां लंबे समय से सेक्स रैकेट चलने की शिकायत पुलिस को मिल रही थी. शिकायतोंं के बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली और पुलिस ने होटल में छापामार कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने कई युवक-युवतियों को संदिग्ध परिस्थितियों में दबोचा. पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की.
इसे भी पढ़ें- ठंड, कोहरा और कयामतः प्रदेश के कई जिलों में 10 डिग्री से नीचे लुढ़का पारा, धुंध और शीतलहर का अलर्ट
इतना ही नहीं पुलिस ने होटल का रजिस्टर और सीसीटीवी कैमरे का डीवीआऱ भी जब्त किया है. जिसके जरिए पुलिस पता लगाएगी कि कब और कौन होटल में आय़ा और कितनी देर रुका. पुलिस हिरासत में लिए गए युवक-युवतियों से भी पूछताछ कर रही है. पूछताछ के बाद कई और लोगों के नाम सामने आने की आशंका जाहिर की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


