गोविंद पटेल, कुशीनगर. एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. कक्षा 7वीं की छात्रा के परिजनों ने स्कूल प्रिंसिपल पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने प्रिंसिपल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात पुलिस कह रही है.

इसे भी पढ़ें- कब थमेगा आदमखोर का आतंक? भेड़िए ने लोगों का जीना दुश्वार, महिलाएं बच्चों का ‘सुरक्षा कवच’ बनकर रात में दे रही पहरा, खाक छान रहे वन विभाग जिम्मेदार!

बता दें कि पूरा मामला कोतवाली पडरौना क्षेत्र का है. स्थानीय प्राथमिक विद्यालय की कक्षा 7 की छात्रा के परिजनों ने स्कूल के प्रिंसिपल पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी है. पीड़िता की मां ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उनकी 14 वर्षीय बेटी के साथ स्कूल में प्रिंसिपल प्रवीण पाण्डेय निवासी कोकिलपट्टी थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर अनुचित हरकतें करते हैं.

इसे भी पढ़ें- हाइवे पर मौत का तांडवः डिवाइडर से जा टकराई थार, 5 लोगों की थमी सांसें, मंजर देख लोगों की निकल गई चीख

पीड़िता की मां ने आरोप लगाया है कि प्रिंसिपल ने छात्रा का हाथ पकड़कर अश्लील हरकत की, जिससे छात्रा और उसका परिवार क्षुब्ध है. पीड़िता की मां ने पुलिस से आरोपी के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है. वहीं कोतवाली पडरौना पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.