लखनऊ. लखीमपुर-खीरी से खबर आ रही है कि 8 किसानों की मौत हो गई है. भाजपा नेताओं की गाड़ियों ने प्रदर्शन कर रहे किसानों को रौंदते हुए निकल गई थी. अब मौत का आंकड़ा बढ़ते जा रहा है. इस घटना में आठ किसानों की मौत हो गई. वहीं कई दर्जन किसान घायल हो गए हैं. पश्चिम यूपी में इस घटना के बाद उबाल आ गया है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को लखीमपुर पहुंचकर पीड़ित किसानों के परिवारों से मुलाकात करेंगे.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर की हिंसा की निंदा की हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘उत्तर प्रदेश में किसानों के साथ जो वहशी व्यवहार हुआ वह अक्षम्य है. किसान हूं. किसान का दर्द समझता हूं. इन कठिन परिस्थितियों में उनके साथ खड़े होने के लिए कल सुबह लखीमपुर जाउंगा. बघेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से भयावह खबर आ रही है. किसानों की आवाज कुचलने की नाकाम कोशिशों के बाद अब किसानों को कार से कुचल दिया गया है. अब तक कुछ किसानों की मृत्यु एवं कई किसानों के घायल होने की खबर है. सत्ता के मदांध किसानों की आवाज नहीं दबा पाएंगे.
उत्तर प्रदेश में किसानों के साथ जो वहशी व्यवहार हुआ वह अक्षम्य है।
किसान हूं। किसान का दर्द समझता हूं।
इन कठिन परिस्थितियों में उनके साथ खड़े होने के लिए कल सुबह लखीमपुर जाउंगा।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 3, 2021
यूपी के किसान बड़ी तादात में ट्रैक्टरों से लखीमपुर के लिए रवाना हुए हैं. मेरठ, शामली, मुजफ्फरनगर और कई जगहों से किसान लखीमपुर जा रहे हैं. ट्रैक्टरों के जरिए खीरी के लिए बड़ी संख्या में किसान निकल रहे हैं. BKU के एलान के बाद किसानों के जत्थे निकल चुके हैं. लखीमपुर खीरी में सोमवार को किसानों का जमावड़ा रहेगा. इससे लखीमपुर खीरी में हालात बिगड़ सकते हैं. इस घटना के बाद यूपी के किसानों में भारी नाराजगी है. लखीमपुर खीरी में अगले आदेश तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है.