लखीमपुर-खीरी. भाजपा के दिग्गज नेता औऱ पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने अपने ही पार्टी के 2 मंत्रियों पर निशाना साधा है. हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया. बिना नाम लिए ही जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह और कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही पर तंज कसा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़ें- …तो अब UP में जाति देखकर इंसाफ मिलेगा! दरोगा ने जाति पूछकर युवक के खींचे बाल, जड़े कई थप्पड़, भाजपा ‘राज’ ऐसे आएगा रामराज्य?
बता दें कि हाल ही में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह बाढ़ का निरीक्षण करने के लिए लखीमपुर-खीरी गए थे. जिसके बाद उन्होंने जिले में बाढ़ न आने की बात कही थी. अब बेलरायां में आयोजित भाजपा की बैठक में मंत्री स्वतंत्रदेव के बयान पर पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने निशाना साधते हुए कहा, जिले के सैकड़ों गांव प्रभावित हैं औऱ कई मकान नदी में समा गए. किसानों की फसल तबाह हो गई. ऐसे में प्रशासन राहत सामग्री भी बांट रहा है, लेकिन मंत्री जी को बाढ़ दिखाई नहीं दी. अरे जब बाढ़ नहीं है तो फिर राहत किट क्यों बांटी जा रही है. मंत्री जी जहां शिलान्यास करके आए थे, वहां बहुत बाढ़ है शायद वह इसलिए वहां नहीं गए.
इसे भी पढ़ें- ब्रजेश पाठक जी…शर्म आनी चाहिए! आधार कार्ड न दिखाने पर महिला को नहीं मिला स्ट्रेचर, वेंटीलेटर पर स्वास्थ्य व्यवस्था, यही है भाजपा सरकार विकास?
वहीं एक पुराने बयान में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा था कि ‘खाद बहुत है’, जिसको लेकर भी अजय मिश्र टेनी ने तंज कसा. इतना ही नहीं यह भी नसीहत दी कि सरकार के मंत्रियों को जिम्मेदारीपूर्वक बयान देना चाहिए. अब अजय मिश्र टेनी का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है, जिसे लेकर सियासी गलियारों में भी चर्चा हो रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें