लखीमपुर-खीरी. 20 लोगों को लेकर जा रही एक नाव अचानक अनियंत्रित होकर नदी में पलट गई. घटना के बाद चीख-पुकार मच गई. हादस में पिता-पुत्री नदी में बह गए. वहीं बाकी लोग तैरकर किनारे तक पहुंचे. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. लापता पिता-पुत्र की तलाश की जा रही है. फिलहाल दोनों का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है.

इसे भी पढ़ें- वर्दी वाले हो इसका मतलब? सिपाहियों ने ढाबा संचालक को पीटा, SP ने दोनों पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

बता दें कि घटना नकहा क्षेत्र में उस वक्त घटी, जब गांव के लोग शारदा नदी को पार कर एक छोर से दूसरे छोर की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान नाव नौव्वापुर घाट पर अधूरे पड़े पुल के पिलर से टकरा गई. जिसकी वजह से नाव पलट गई. हादसे के बाद चीखं-पुकार मच गई. दूसरे छोर पर खड़े लोगों ने तत्काल नदी में छलांग लगाई और रस्सी के सहारे से लोगों को बाहर निकाला.

इसे भी पढ़ें- 400 किलो RDX, मानव बम, 14 पाकिस्तानी आतंकी… गणेश विसर्जन पर मुंबई को उड़ाने की धमकी, नोएडा में दबोचा गया आरोपी

हालांकि, तेज बहाव होने के कारण पिता-पुत्री बह गए. घटना के बाद ग्रामीणों के बीच हड़कंप मच गया. लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते पुलिस और एनडीआरएफ की टीम लापता पिता-बेटी की तलाश में जुट गई. पिता-पुत्री का अब तक कुछ पता नहीं चला है. दोनों की तलाश की जा रही है.