लखीमपुर खीरी. एक बेहद अनोखा मामला सामने आया है. जहां डिप्टी सीएमओ उम्र का लिहाज भूलकर शादी की जिद पर अड़ गए हैं. वो भी शादी दूसरे की पत्नी से करना चाह रहे हैं. डिप्टी सीएमओ शादी के नशे में इतना चूर हो चुके हैं कि उनको रात-दिन कुछ नहीं दिखता है. वे रात दिन आशा वर्कर को अलग-अलग नंबर से फोन करते हैं और बस शादी की रट लगाते हैं. अब आशा वर्कर ने मामले की शिकायत डीएम से की है और डीएम को जो बातें बताई उसे सुनकर डीएम भी सन्न रह गए.

इसे भी पढ़ें- ‘योगीराज’ में गरीबों पर अत्याचार… मुर्दा जलाने के लिए लकड़ी काटने पर दर्ज किया केस, ‘बाबा’ का ये कैसा सिस्टम है ?

बता दें कि सीएचसी रमियाबेहड़ में कार्यरत गांव लालापुर निवासी आशा कमरजहां ने डीएम से शिकायत की है कि डिप्टी सीएमओ लाल जी पासी डिप्टी सीएमओ देर रात मुझे फोन करते हैं. जबरन शादी करने का दबाव बनाते हैं. इससे मैं काफी परेशान आ चुकी हूं. इस दौरान पीड़ित ने ये भी बताया कि मामले की शिकायत सीएमओ से भी की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. सारी बातें सुनकर डीएम और वहां मौजूद अधिकारी सन्न रह गए.

इसे भी पढ़ें- सतर्क रहना भेड़ियों से…भेड़िए ने 2 भाइयों पर किया हमला, ग्रामीणों की उड़ी नींद, चैन से सो रहा वन विभाग, जान गई तो कौन होगा जिम्मेदार?

वहीं मामले को लेकर आशा वर्कर के पति हनीफ अहमद का कहना है कि डिप्टी सीएमओ लाल जी पासी आधी रात को मेरी पत्नी के पास फोन करते हैं, जिससे वह काफी परेशान है. वो आए दिन फोन करके परेशान करते हैं. डिप्टी सीएमओ की शिकायत कुछ दिन पहले सीएमओ से की थी, लेकिन उन्होंने कोई एक्शन नहीं लिया. डीएम को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं डीएम ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें- ‘DM साहब ! न्याय करिए… घूस के पैसों में मुझे नहीं मिलती हिस्सेदारी’, नायब तहसीलदार के चपरासी ने लगाई गुहार

सीएमओ डॉक्टर संतोष गुप्ता ने कहा कि मामले की शिकायत मिली थी. जो रिकॉर्डिंग हमें सुनाई गई थी उसमें डिप्टी सीएमओ की आवाज नहीं थी और न ही उनका नंबर. पूरे घटना की जांच की जा रही है. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.