शिवोम दीक्षित, लखीमपुर-खीरी. गोला कोतवाली इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक नवविवाहिता ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना, मारपीट और जबरन गर्भपात कराने का गंभीर आरोप लगाया है. पीड़िता ने पति पर तीन तलाक देकर घर से निकालने का भी आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ें- कौन है मौत का जिम्मेदार? जिला कारागार में बंदी की मौत, सवालों के घेरे में सिस्टम, कहीं कोई साजिश तो नहीं!

बता दें कि पीड़िता ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उसकी शादी 25 नवम्बर 2025 को आसिफ अली (25), निवासी मूसेपुर, खीरी के साथ हुई थी. शादी में परिजनों ने हैसियत से बढ़कर दहेज दिया, जिसमें दो लाख रुपये के जेवर, कपड़े, बर्तन, सवा लाख रुपये नकद, अपाचे बाइक और एक तोला सोने की जंजीर शामिल थी.

इसे भी पढ़ें- ‘आज से तुम मेरी बीवी हो’, युवती को घर बुलाकर भरी मांग, फिर कई बार बनाए शारीरिक संबंध, उसके बाद युवक ने…

पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष अतिरिक्त दहेज में 4 पहिया गाड़ी की मांग करने लगा. मांग पूरी न होने पर उसे खाने-पीने को लेकर तंग किया जाने लगा. बात यहीं नहीं रुकी 14 फरवरी 2025 को सभी आरोपियों ने उसे लात-घूंसे से पीटा और जबरन गर्भपात करा दिया. उस समय वह ढाई महीने की गर्भवती थी. मारपीट के बाद उसे जबरन किसी स्थानीय डॉक्टर के पास ले जाकर गर्भपात करवाया गया. उसके बाद ससुराल वालों ने पति आसिफ अली से तीन बार तलाक दिलवाकर उसे घर से निकाल दिया.

इसे भी पढ़ें- न कानून का डर, न सिस्टम का! गाने को लेकर भिड़ गए बराती और घराती, पुलिस पहुंची तो किया ये हश्र…

पीड़िता ने बताया कि तलाक के लिए एक स्टाम्प पेपर पर तीन बार तलाक लिखवाया गया, लेकिन किसी भी गवाह के हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान नहीं लिया गया. तलाक के बाद सारा जेवर, कपड़ा और अन्य स्त्रीधन भी छीन लिया गया और उसे घर से निकाल दिया गया. मायके लौटकर जब पीड़िता ने यह बात अपने पिता और परिजनों को बताई तो परिवार में मातम का माहौल छा गया. पीड़िता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है.