लखीमपुर-खीरी. जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक को अपनी पत्नी के अफेयर की भनक लग गई. जिसके बाद उसको अपनी जान का खतरा महसूस होने लगा. डर इतना कि युवक ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी. अब पूरा मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.

इसे भी पढ़ें- UP में ये चल क्या रहा है? जिला अस्पताल में इलाज कम और गुंडई ज्यादा, गार्डों ने महिला को पीटा, BJP राज में ऐसे ही होगा महिलाओं का सम्मान!

बता दें कि पूरा मामला जिले के निघासन थाना क्षेत्र के गांव का है. जहां तीन बच्चों की मां अपने पड़ोस में रहने वाले युवक पर दिल हार बैठी. जैसे ही इस बात की जानकारी पति को लगी तो उसने विरोध करने के बजाय पत्नी की शादी उसके प्रेमी से कराने का फैसला लिया. पति को डर सता रहा था कि वह विरोध करेगा तो कहीं पत्नी उसकी हत्या न करा दे. महिला के पति का कहना है कि ऐसे कई मामले सामने आएं, जिसमें प्रेमिका अपने प्रेमी से पति की हत्या कराई है. इसीलिए दोनों की शादी करा दी.

इसे भी पढ़ें- नाम ‘पवित्र’ लेकिन पाप ऐसा… दरिंदे ने मंदिर में किया महापाप, 5 साल की बच्ची के साथ किया दुष्कर्म

ऐसे में दोनों को एक करने के लिए पति ने गांव में पंचायत बुलाई और सभी को महिला और उसके पड़ोसी के रिश्ते के बारे में जानकारी दी और उसने सबके सामने पत्नी की शादी उसके प्रेमी के साथ करवा दी. इस दौरान महिला के प्रेमी ने उसके तीनों बच्चों को भी रखने का जिम्मा लिया. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.