शिवम दिक्षित, लखीमपुर-खीरी. बीच हाइवे कार में आग लगने की घटना सामने आई है. कार कुछ ही समय मे कार धू-धूकर जलने लगी. घटना के बाद लोगों के बीच हड़कंप मच गया. वहीं कार सवारों ने गाड़ी से कूदकर जैसे-तैसे अपनी जान बचाई. कार देखते ही देखते आग के गोले में तब्दील हो गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- भइया ये UP है, यहां ऐसा ही होता है! मुख्यमंत्री आरोग्य मेला के नाम पर खेला, डॉक्टर साहिबा ने कागजों में किया 25 मरीजों का इलाज, फिर DM ने ऐसे खोली पोल

बता दें कि पूरा मामला नेशनल हाइवे 730 थाना फरधान क्षेत्र की है. जहां श्री श्याम जी फिलिंग स्टेशन रजागंज के पास अचानक चलती कार में आग की लपटें देखने को मिली. आग लगने की जानकारी मिलते ही कार सवार लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई. वहीं मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पास पड़ोस में खड़े लोगों को और वाहनों को हटाया और काफी देर के बाद फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

इसे भी पढ़ें- फिर सुनाई देगी राधा नाम की गूंज… जल्द शुरू होगी संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा! विरोध करने वालों ने माफी मांगते हुए की ये अपील… 

घटना में कोई की हताहत होने की सूचना नहीं है. सभी कार सवार सुरक्षित हैं. कार मालिक रामनेश भार्गव ने बताया की वह शंकरपुर से गोला की तरफ जा रहे थे. अचानक उनकी कार में कुछ खराबी आई और मैकेनिक को बुलाकर ठीक कराई थी. जिसके बाद वे गोला की तरफ जा रहे थे कि अचानक उनकी कार में आग लग गई और देखते ही देखते पूरी कार आग का गोला बन गई.