लखीमपुर खीरी । उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के एसपी गणेश प्रसाद इन दिनों एक्शन मोड में नजर आ रहे है। बुधवार को बिना किसी सूचना के जिले के एसपी ने गोला कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी ने पुलिस कार्यालय में मासिक कार्य विवरणी, मालखाना, चार्जशीट, स्टेशन डायरी समेत अभिलेखों की जांच की। साथ ही विभिन्न संगीन आपराधिक घटनाएं व लंबित मामलों को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिये।
यह भी पढ़े : खेत में काम कर रहा था किसान, तभी हुआ कुछ ऐसा, मची भगदड़
एसपी गणेश प्रसाद ने औचक निरीक्षण के दौरान गोला कोतवाली क्षेत्र में कानून व्यस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। साथ ही वाहन चेकिंग, रात्रि गश्त, बैंक एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौकस रहने की बात कही। इस दौरान उन्होंने गोला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह को पूर्व से लंबित मामलों का यथाशीघ्र निपटाने और वारंटियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
यह भी पढ़े : मेरा पति IAS है… लग्जरी लाइफ स्टाइल दिखाकर करोड़ों की ठगी
इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने आरक्षी बैंरक और मेस के साथ-साथ कोतवाली की सफाई व्यवस्था और पुलिसिंग को चाक चौबंद रखने के चलते गोला प्रभारी निरीक्षक की तारीफ की। इस मौके पर गोला क्षेत्राधिकारी गवेन्द्र पाल गौतम, प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह व क्राइम इंस्पेक्टर रविंद्र पाण्डेय सहित समस्त स्टॉफ मौजूद रहा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक