लखीमपुर-खीरी. जिले के गांव परसेहरा में पिता-पुत्र पर बाघ ने हमला किया है. हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को ग्रामीणों ने अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं घटना के बाद ग्रामीणों के बीच खौफ का माहौल देखने को मिल रहा है. वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को सतर्कता बरतने की सलाह दी है. वहीं वन विभाग की टीम भी निगरानी में लग गई है.
इसे भी पढ़ें- ‘उम्र तो देख लेते चचा’… 65 की उम्र में बुजुर्ग को चढ़ा मोहब्बत का चस्का, युवती से शादी कर पहुंचे घर, बेटों से मांगा कमरा और फिर…
बता दें कि पूरा मामला मोहम्मदी वन रेंज की आंवला बीट क्षेत्र का है. जहां एक युवक अपने बेटों और भाई के साथ कठिना नदी के किनारे नासिरपुर गांव स्थित अपने खेत पर चारा काटने गया था. इसी दौरान बाघ ने पवन नामक युवक पर हमला कर दिया. जिसके बाद रमाशंकर बेटे को बचाने दौड़े तो बाघ ने उन पर भी हमला कर दिया.
इसे भी पढ़ें- ‘मेरी मौत के जिम्मेदार महेंद्र सर और शार्ग मैम’… छात्रा ने सुसाइड नोट लिखकर लगाई फांसी, जानिए टीचर्स की प्रताड़ना से कैसे जिंदगी हार गई ‘ज्योति’
बाघ के हमले के बाद जब दोनों ने चिल्लाया तो ग्रामीण मौके पर दौड़े. ग्रामीणों का शोर सुनकर बाघ दोनों को छोड़कर मौके से भाग गया. घटना के बाद ग्रामीण तत्काल पिता-पुत्र को अस्पताल लेकर पहुंचे. हमले से दोनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम पहुंची और बाघ के हमले की पुष्टि की. इस दौरान वन विभाग के अधिकारियों ने लोगों को अकेले न घूमने और सतर्कता बरतने की सलाह दी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक