लखीमपुर खीरी. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. 2 बाइकें मार्बल लदे ई-रिक्शा से जा टकराई. हादसे में मामा-भांजे की जान चली गई. घटना में 3 बच्चियां घायल हुई है. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा.
इसे भी पढ़ें- ‘जन्मदाता’ के साथ मौत का सफर: ट्रक ने बाइक को मारी ठोकर, पिता-पुत्र की उखड़ी सांसें, घटना जानकर दहल उठेगा दिल
बता दें कि घटना सिंगाही-निघासन मार्ग पर मुक्तिधाम के पास उस वक्त घटी, जब 2 बाइक पर मामा-भांजे और 3 बच्चियां मेला देखने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान दोनों बाइकें अनियंत्रित होकर मार्बल लदे ई-रिक्शा से जा भिड़ी. हादसा इतना भयानक था कि मामा-भाजें की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.
इसे भी पढ़ें- जिंदगी का काल बनी रफ्तारः रोडवेज बस ने बाइक को मारी ठोकर, एक युवती की मौत, एक युवक समेत 2 घायल
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायल बच्चियों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. जहां से 2 गंभीर घायल बच्चियों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना में मरने वालों की पहचान धीरज (22 वर्ष) और मामा दीपू पाल (27 वर्ष) के रूप में हुई है. पुलिस फरार ई-रिक्शा की तलाश में जुट गई है. शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

