![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
लखीमपुर खीरी. यूपी के लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर को प्रदर्शन कर रहे किसानों पर बीजेपी नेताओं ने गाड़ी चढ़ा दी. हुई हिंसा में चार किसान समेत आठ की मौत हो गई, जिसमें दो बीजेपी कार्यकर्ता भी शामिल थे. मारे गए भाजपा कार्यकर्ताओं को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि कुछ गलत हुआ है. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या केवल कार्रवाई की प्रतिक्रिया थी.
संयुक्त किसान मोर्चा की प्रेस कांफ्रेंस में टिकैत ने कहा कि वो कौन थे जो गाड़ी में थे, जिन्होंने लोगों को मारा, एक्शन का रिएक्शन है वो, कोई प्लानिंग नहीं है. यहां पर दोषी किसको कहते हैं, यहां पर गाड़ी टकराती है, तुरंत दोनों उतरकर सड़क पर लड़ने लगते हैं. वो क्या है, वो रिएक्शन है. वो हत्या में नहीं आता. वो रिएक्शन है, हम दोषी नहीं मानते हैं.
इसे भी पढ़ें – लखीमपुर खीरी हिंसा के विरोध में 12 अक्टूबर को निकलेगी कलश यात्रा, 18 अक्टूबर को रेल रोको आंदोलन
लखीमपुर हिंसा पर आगे की रणनीति के लिए की गई इस प्रेस कांफ्रेंस में संयुक्त किसान मोर्चा ने घोषणा की है कि 12 अक्टूबर को देशभर के किसान लखीमपुर खीरी पहुंचेंगे. इसके साथ ही किसान लखनऊ में 26 अक्टूबर को महापंचायत भी करेंगे. मोर्चा ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने और उनके बेटे आशीष की गिरफ्तारी की भी मांग की है.