लखीमपुर खीरी. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा को लेकर लगातार कई वीडियो सामने आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहे हैं. इसको देखते हुए लखीमपुर पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. पुलिस ने लोगों से हिंसा से जुड़े वीडियो भेजने की अपील की है. लखीमपुर पुलिस की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर 9454403800 में कोई भी व्यक्ति हिंसा से जुड़े वीडियो भेज सकते हैं. वीडियो भेजने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी.
बता दें कि यूपी के लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है. वीडियो में किसान बीजेपी नेताओं को काले झंडे दिखाकर लौट रहे हैं. पीछे से दो गाडियां किसानों को रौंदते हुए बेलाग-लपेट निकल रही है. किसानों को कुचलने वाली पहली गाड़ी थार जीप थी. थार के पीछे एक टोयटा फॉरच्यूनर गाड़ी थी. इसके अलावा एक और वीडियो में में किसानों को रौंदने के बाद गाड़ी से एक शख्स उतरकर भागते दिखाई दे रहा है. इसके बाद भी अभी तक पुलिस ने किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.