लखीमपुर खीरी. यूपी के लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में हुई हिंसा में चार किसान समेत एक पत्रकार की मौत हो गई. निघासन के दिवंगत पत्रकार रमन कश्यप की पत्नी को एसडीएम, तहसीलदार और सीओ ने बुधवार को 45 लाख की सहायता राशि की चेक दी.

डीएम डॉक्टर अरविंद चौरसिया ने बताया कि निघासन के मृतक पत्रकार रमन कश्यप और श्याम सुंदर निषाद को 45- 45 लाख का चेक भिजवाया गया. श्याम सुंदर निषाद निघासन तहसील के सींगाही कस्बे के ब्लॉक अध्यक्ष थे. मामले में कुल आठ मृतकों में छह को मुआवजा मिला है.

इसे भी पढ़ें – लखीमपुर हिंसा : मृतक पत्रकार रमन कश्यप के पिता ने केंद्रीय मंत्री के बेटे के खिलाफ की शिकायत

बता दें कि लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा का मामला जल्द थमता नहीं दिखाई दे रहा है. पत्रकार रमन कश्यप के पिता ने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे के खिलाफ एफआईआर के लिए निघासन पुलिस स्टेशन में शिकायत की है. पत्रकार रमन के पिता दाम दुलारे ने बताया कि मेरा बेटा कवरेज करने के लिए हादसे वाली जगह पर गया था और वहां उसकी मौत हो गई.