बहराइच. यूपी के लखीमपुर खीरी हिंसा में बहराइच जिले के मोहरनिया निवासी मृतक किसान गुरविंदर सिंह के परिजनों ने पोस्टमार्टम में गड़बड़ी का आरोप लगाया था. लखीमपुर कांड में बहराइच के मोहर्निया गांव निवासी मृतक किसान गुरविंदर के परिजनों की मांग पर दोबारा शव का पोस्टमार्टम किया गया.

बहराइच मुख्यालय पर लखनऊ की टीम ने पोस्टमार्टम प्रक्रिया को पूरा किया और फिर मृतक का शव उसके गांव पहुंचाया गया. भारी पुलिस बल के बीच कड़ी सुरक्षा में मृतक गुरविंदर का दाह संस्कार हुआ. डीएम, एसपी, के साथ गोरखपुर जोन के एडीजी सहित तमाम आला अफसरों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया.

बता दें, बीते दिन आठों मृतकों की पोस्टमार्मट रिपोर्ट आई थी, जिसमें किसी भी मृतक को गोली लगने की पुष्टि नहीं हुई थी. हालांकि, पीएम रिपोर्ट में डंडों की पिटाई से बैक बोन और गले की हड्डी में चोट लगने, पिटाई की वजह से दिमाग में ब्लड क्लॉटिंग होने, शरीर में अन्य कई जगह अंदरूनी चोट लगने, एक्सीडेंटल इंजरी, सिर पर घारदार हथियार से वार होने, आपाधापी में शरीर के दूसरे अंगों पर चोट लगने के कारण मृत्यु होने की बात कही गई थी.