ललितपुर. उत्तर प्रदेश के ललितपुर में रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां ऑटो और कंटेनर की जोरदार भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में 2 महिला सहित 1 बच्चे की मौत हो गई, जबिक दर्जनों लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बता दें कि पूरी घटना तालबेहट की है. जहां ऑटो और कंटेनर की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो महिलाओं समेत एक बच्चे की जान चली गई. वहीं दर्जनों लोग घायल हो गए. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को जिला चिकित्सालय में एडमिट करवाया.

इसे भी पढ़ें- रफ्तार का कहरः नहर में जा गिरी कार, पुलिसकर्मी की मौत, 1 गंभीर घायल, जानिए कैसे हुआ हादसा…

हालांकि, मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है. फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.