ललितपुर. हत्या का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आय़ा है. कलयुगी बेटे ने पत्थर से हमला कर पिता को मौत की नींद सुला दी. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- पापा के परियों में ‘युद्ध’: मॉल में भिड़ गई 2 लड़कियां, बाल नोंचकर एक-दूसरे पर बरसाए थप्पड़, देखें VIDEO

बता दें कि पूरा मामला कोतवाली क्षेत्र के रजवारा गांव का है. जहां वृंदावन का बेटा भैया लाल राय एक युवक से झगड़ा कर रहा था. जिसे झगड़ा करते देख वृंदावन मौके पर पहुंचे और उसे शांत करवाकर घर लेकर आए. जिसके बाद वह घर पहुंचा और अपने पिता पर भड़क उठा. गुस्सा इतना कि पास में पड़े पत्थर को उठाकर पिता के सिर पर कई बार हमला किया. हमले में वृंदावन घायल हो गए.

इसे भी पढ़ें- सांस्कृतिक कार्यक्रम है या फूहड़ता! बार-बालाओं ने जमकर लगाए ठुमके, महोत्सव में अश्लीलता की हदें पार, VIDEO देख आ जाएगी शर्म

वहीं घटना के बाद वृंदावन को घायल अवस्था में परिजनों ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां से हालत देखते हुए झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. इलाज के दौरान वृंदावन ने दम तोड़ दिया. हाल ही में आऱोपी को वृंदावन ने मारपीट के मामले में जेल गए भैया लाल राय को छुड़वाया था. लेकिन उसी बेटे ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया.