![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
लखीमपुर खीरी. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर को हुई हिंसा में मारे गए किसानों की ‘अंतिम अरदास’ तिकुनिया में हो रही है. भारतीय किसान यूनियन टिकैत जिले के उपाध्यक्ष बलकार सिंह ने पहले ही स्पष्ट कर दिया कि, “किसी भी राजनीतिक नेता को मंच साझा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी, जहां केवल संयुक्ता किसान मोर्चा (एसकेएम) के नेता मौजूद रहेंगे.”
वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लखीमपुर खीरी पहुंचीं, जहां उन्होंने किसानों की मौत के बाद की रस्मों में हिस्सा लिया. लखीमपुर खीरी जा रही प्रियंका का स्वागत उनके दौरे के विरोध में लगे पोस्टरों से किया गया. पोस्टरों ने उन्हें 1984 के सिखों के नरसंहार की याद दिला दी और कहा कि उनकी ‘झूठी सहानुभूति’ की जरूरत नहीं है.
इसे भी पढ़ें – लखीमपुर हिंसा : एक और आरोपी गिरफ्तार, वारदात के वक्त काली फॉर्च्यूनर चला रहा था शेखर भारती
किसान नेताओं ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि वह राजनेताओं को अपना मंच साझा नहीं करने देंगे. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा किसानों की समस्या सुनती नजर आईं. प्रियंका गांधी को मंच पर जगह नहीं मिली. श्रद्घांजलि सभा के लिए करीब 30 एकड़ इलाके में इंतजाम किए गए हैं. यह कार्यक्रम स्थल घटनास्थल से एक किलोमीटर की दूरी पर है.
राष्ट्रीय लोकदल के अयक्ष जयंत चौधरी तिकुनिया पहुंचे. जयंत किसानों की आत्मा की शांति के लिए अंतिम अरदास कार्यक्रम में शामिल हुए. जयंत चौधरी को भी मंच पर जगह नहीं दी गई.
Read more – PMO To Review The Catastrophic Coal Shortage Today
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक