प्रयागराज. इलाहाबाद विश्वविद्यालय (एयू) में संगीत और प्रदर्शन कला विभाग के छात्र अब प्रतिष्ठित गायिका भारत रत्न लता मंगेशकर के जीवन, संघर्ष और उपलब्धियों का अध्ययन करेंगे.

विभाग के प्रमुख प्रोफेसर विद्याधर प्रसाद मिश्रा ने कहा कि लता मंगेशकर के जीवन को पाठ्यक्रम में शामिल करने का एक प्रस्ताव तैयार किया गया है. यह नए राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी)-2020 के तहत जल्द ही शुरू होने वाले पांच वर्षीय एकीकृत पाठ्यक्रम का हिस्सा होगा. महान गायक का नाम भीमसेन जोशी, अल्ला राखा खान, बिस्मिल्लाह खान और पं जसराज जैसे संगीत की दुनिया के अन्य प्रतीकों के साथ शामिल किया गया है.

इसे भी पढ़ें – Breaking: इंदौर की बेटी लता मंगेशकर के नाम पर होगा संगीत महाविद्यालय का नाम, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान

मिश्रा ने कहा कि काउंटी के दिग्गज गायकों पर आधारित इकाई को एयू की अकादमिक परिषद (एसी), कार्यकारी परिषद (ईसी) की औपचारिक मंजूरी मिलने के बाद लागू किया जाएगा और पाठ्यक्रम के 2022-23 सत्र से शुरू होने की उम्मीद है. वर्तमान में यूजी और पीजी के छात्रों को पढ़ाया जा रहा पाठ्यक्रम कई प्रसिद्ध भारतीय और पश्चिमी संगीतकारों के बारे में सिखाता है.

Read also – Will Follow Constitution Not emotions: K’taka HC on Hijab Plea