संभल. संभल हिंसा की आग भले ही ठंडी पड़ती दिखाई दे रही है, लेकिन उसकी लपटों से झुलसे लोग आज भी दर्द से कराह रहे हैं. यही वजह है कि तमाम नेता पीड़ित परिवार के घाव पर मलहम लगाने की कोशिश में वहां जाना चाह रहे हैं. इसी क्रम में कल सुबह नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी संभल जाएंगे और पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे. जिसको लेकर उन्होंने डीएम को पत्र लिखा हैं. हालांकि, डीएम ने भी राहुल गांधी को रोकने के लिए एक पत्र लिख दिया है.

इसे भी पढ़ें- हवस की ‘डर्टी पिक्चर’: मौका पाते ही साली के साथ जीजा बनाता था शारीरिक संबंध, फिर ऐसे खुली काली करतूत की पोल…

बता दें कि संभल हिंसा के चलते मृतक परिजनों से मिलने कल यानी 4 दिसंबर को संभल जाने वाले हैं. जिसको लेकर डीएम को पत्र भेजा गया है. संभल में जिला प्रशासन के 10 दिसंबर तक बाहरियों के प्रवेश पर पाबंदी को लेकर डीएम संभल डॉ. राजेंद्र सिंह पेंसिया ने पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद के अलावा एसपी अमरोहा और बुलंदशहर को पत्र लिखकर जनपद की सीमाओं में राहुल गांधी के प्रवेश नहीं करने और रास्ते में ही रोकने का अनुरोध किया है.

इसे भी पढ़ें- ‘LOVE’ का चैप्टर क्लोजः ड्यूटी पर नहीं पहुंचा जवान तो घर पहुंचे दोस्त, फिर पति-पत्नी को जिस हाल में देखा फटी रह गई आंखें

वहीं राहुल गांधी के संभल जाने को लेकर मंत्री नितिन अग्रवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है. नितिन अग्रवाल ने कहा, सम्भल में प्रशासन ने पूरी तत्परता के साथ काम किया है. आज वहां की स्थिति सामान्य की तरफ बढ़ रही है, लेकिन कांग्रेस के नेता हों या सपा के नेता हों वहां की स्थिति को लगातार असामान्य बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- ‘… के साथ मिलकर सरकार ने कराया दंगा’, संभल हिंसा पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, सपा सुप्रीमो ने BJP को लेकर कह दी ये बात…

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी ने अभी संभल जाने की जो घोषणा की है, मुझे लगता है कि वे वहां जाकर शांति व्यवस्था जो बहाल हुई है उसे बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं, अराजकता फैलाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन हमारी सरकार के लिए कानून व्यवस्था सर्वोपरि है। कोई भी नेता अगर कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करेगा या माहौल खराब करने का प्रयास करेगा तो हमारी सरकार कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी।