बाराबंकी. देश मे इस समय प्राणवायु यानी आक्सीजन के लिए चरों ओर हाहाकार मचा हुआ. कोविड के मरीज ऑक्सीजन न मिल पाने के बाद अपनी जान गवां देते हैं. इसी समस्या को देखते हुए जिले की विधानसभा रामनगर के विधायक शरद कुमार अवस्थी व दरियाबाद के एमएलए सतीश चंद्र शर्मा ने जिले के जिला अस्पताल व विकास खंड सिरौलीगौसपुर में बनाए गए 100 सैय्या के कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने के लिए अपनी विकास निधि से 25-25 लाख रुपए की राशि दी है.
जनपद की मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह को लिखे गए एक पत्र में विधायक ने कहा है कि इन दोनों ही अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए विकास निधि से 25 लाख रुपए की राशि देने का फैसला लिया है. जिससे अतिशीघ्र ही ऑक्सीजन की किल्लत से जूझने वाले पेशेंटो को कुछ मदद मिल सकेगी.
इसे भी पढ़ें – सांसद सत्यदेव पचौरी का निधन की उड़ी अफवाह, सांसद बोले मैं सकुशल
बताते चलें कि बीते दिनों विधायक का एक निजी वाहन ऑक्सीजन लेने के लिए ऑक्सीजन प्लांट में गया था और उसका वीडियो भी वायरल हुआ था. जिसमें एक मीडियाकर्मी से वाहन के चालक ने बहस की थी और कहा था कि जिसको जरूरत होगी, वो ऑक्सीजन ले ही जाएगा विधायक के भाई को ऑक्सीजन की जरूरत थी तो उन्होंने भेजा है. इसे किसी और जगह थोड़े ले जा रहा हूं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
Read more – SC Formulates National Task Force to Ensure Appropriate COVID Relief Distributions