अलीगढ़. उत्तर प्रदेश में कई सरकारी दफ्तरों में धड़ल्ले से घूसखोरी जारी है. चपरासी से लेकर बड़ अधिकारी तक रिश्वत ले रहे हैं. अलीगढ़ जिले में एंटी करप्शन की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. कोल और इगलास में रिश्वतखोर लेखपाल को 15 हजार का घूस लेते हुए पकड़ा है.

बता दें कि शुक्रवार को खैर तहसील क्षेत्र के एदलपुर हल्का पर तैनात लेखपाल सोरन सिंह को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में तहसील स्थित कार्यालय से हिरासत में ले लिया गया. टीम लेखपाल को पहले लोधा थाने लेकर पहुंची, जहां आरोपी से पूछताछ हुई और बाद में उसे मेरठ स्थित मुख्यालय ले गई है. जहां उसे आज एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया जाएगा. रिश्वत लेने के मामले में लेखपाल की गिरफ्तारी से तहसील में खलबली मच गई. 

इसे भी पढ़ें – ‘मुसीबत में मुर्दे’: देख लीजिए UP के विकास के दावों की सुनहरी तस्वीर… श्मशान तालाब में तब्दील,’मुर्दा सिस्टम’ को संजीवनी की जरूरत

तहसील खैर के एदलपुर हल्का पर तैनात लेखपाल सोरन सिंह गांव के ही किसान बंगाली से ग्राम सभा की जमीन की सही रिपोर्ट लगाने के मामले में लगातार 20 हजार रुपए की मांग की जा रही थी. किसान ने इस मामले में रिश्वत मांगे जाने की शिकायत एंटी करप्शन टीम से की थी. टीम ने अपना जाल बिछाकर लेखपाल को रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई. पीड़ित किसान को पारदर्शी पाउडर लगे 15 हजार रुपए देकर लेखपाल को देने के लिए भेजा.

इसे भी पढ़ें – अरे भई! ऐसा कौन करता है? जूस में सूसू मिलाकर लोगों को पिलाता था दुकानदार, केन में भर रखा था पेशाब, जानिए कैसे खुली पोल…

जैसे ही लेखपाल ने किसान से रुपये लेकर हाथ में पकड़े तभी टीम ने उसे मौके पर ही रंगे हाथों दबोच लिया. एंटी करप्शन टीम आरोपी लेखपाल को पहले लोधा थाने लेकर पहुंची. जहां उससे कई घंटे तक कड़ी पूछताछ की गई. इसके बाद लेखपाल पर रिपोर्ट दर्ज करा दी गई. टीम उसे सीधे मेरठ स्थित कार्यालय ले गई.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक