लखनऊ. राजधानी लखनऊ में फिर तेंदुआ दिखने से हडकंप मच गया है. गोमती किनारे जंगलों में घूम रहे तेंदुए को पकड़ने में वन विभाग की टीम नाकाम हो गई है. पिछले एक माह से जंगलों में यह तेंदुआ घूम रहा है.

इकाना स्टेडियम के पास गोमती नदी के किनारे तेंदुए के दिखने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. इससे पहले सुल्तानपुर रोड सीजी सिटी और मस्तेमऊ गांव के जंगल में पहली बार तेंदुआ 22 जुलाई 2021 को दिखा था. तेंदुए को देख लोगों में दहशत का माहौल है. राजधानी में एक बार फिर तेंदुए की दस्तक से लोगों की बेचौनी बढ़ गई है. कई महीनों से लखनऊ में लुकाछिपी खेल रहा ये तेंदुआ काफी दिनों से गायब था, लेकिन बुधवार रात इकाना स्टेडियम के पास गोमती नदी के किनारे एक बार यह फिर दिखा तो वहां रहने वाले लोगों की बेचौनी फिर से बढ़ गई.

तेंदुए की तस्वीर वायरल होने के बाद यहां वन विभाग की टीम पहुंच कर उसके पंजे के निशान को देखकर आगे की कार्यवाई करेंगे. तेंदुए की फोटो मस्तेमऊ गांव के पास की बताई जा रही है. मस्तेमऊ गांव के लोगों ने तेंदुआ देखने की बात कही है. वह अपने मवेशी तलाशने निकले थे. हालांकि तेंदुआ दिन में नहीं दिखा. मस्तेमऊ गांव के पास तक जंगल होने के कारण ग्रामीणों में तेंदुए की दहशत बनी हुई है.