सुधीर सिंह राजपूत, मिर्ज़ापुर। जिले के हलिया थाना क्षेत्र के हथेड़ा गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक पशु पालक की मौत हो गई। परिजन आनन-फानन में उपचार हेतु उसे निजी साधन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया ले गए, जहां चिकित्सक ने देखते ही पशु पालक कोआमृत घोषित कर दिया।
पशुपालक की हुई मौत
जानकारी के मुताबिक हथेड़ा गांव निवासी 65 वर्षीय पशुपालक चिंतामणि पाल अपने घर से दो सौ मीटर दूर हाते में बंधी भेड़ों को चराने के लिए घर से निकले थे कि गरज चमक के साथ हो रही बारिश के दौरान रास्ते में आकाशीय बिजली गिर पड़ी जिसकी चपेट में आने से पशु पालक की मौत हो गई।
READ MORE : कहीं LOVE का लफड़ा तो नहीं! घर से लापता हुई युवती, गांव के युवक पर भगाने का आरोप, अब लोकेशन खोलेगा राज
परिजन आनन-फानन में उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया ले गए जहां चिकित्साधिकारी अवधेश कुमार पशुपालक को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने मृतक पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया और शव को लेकर घर चले गए। घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक