जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में कुल्हाड़ी के वार से घायल लाइनमैन की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना से नाराज ग्रामीणों ने कोतवाली का घेराव किया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बद्दोपुर निवासी 40 वर्षीय प्राइवेट लाइनमैन कमलेश बिंद पर चार अगस्त को साथी दुर्गेश कुमार से विवाद के बाद उस पर कुल्हाड़ी से हमला हुआ था। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था।

ग्रामीणों ने किया हंगामा

बुधवार को मौत की खबर मिलते ही परिजन शव को गांव लेकर पहुंचे। जहाँ से सैकड़ों ग्रामीणों ने शव के साथ कोतवाली पहुंचकर घेराव किया और दोषी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

READ MORE: ‘पहले किसान बुआई नहीं कर पाता था…’, सूर्यप्रताप शाही ने अखिलेश पर बोला हमला, कहा- सपा सरकार में किसान सुसाइड को मजबूर था

सूत्रों के अनुसार पुलिस ने आरोपी दुर्गेश को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। हालांकि प्रभारी निरीक्षक ने अभी किसी गिरफ्तारी से इनकार किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।