बाराबंकी. शराब माफिया दानवीर सिंह और उसके साथियों की करोड़ों रुपए की संपत्ति की धारा 14 ए के तहत कुर्की का आदेश पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने दे दिया. बता दें कि वर्ष 2019 के मई महीने मे रामनगर थानाक्षेत्र के रानीगंज कस्बे में स्थित देशी शराब की दुकान से जहरीली शराब खरीदकर पीने वाले 26 लोगों ने अपनी जान गवां दी थी. जिसके बाद जिले व प्रदेश में हड़कंप मच गया था.

लोगों की मौत की सूचना पाकर सूबे के आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री स्वयं आए थे और मृतको के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की थी. उन्होंने कहा था कि मिलावटी शराब बेचने व इसके कारोबार से जुड़े लोगों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी. जांच में निकलकर आया था कि देशी शराब की दुकान दानवीर सिंह निवासी थाना कोतवाली देहात जिला बहराइच की है और ये मनीष सिंह के गैंग से जुड़ा हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने दानवीर सिंह को उसके अन्य साथियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था. वहीं जेल में निरूद्ध शराब माफिया दानवीर के विरुद्ध पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की धारा बढ़ा दी थी. जिसके बाद पुलिस ने दानवीर उसके अन्य सहयोगी व पुत्रों की समस्त चल अचल संपत्ति जिसकी कीमत करोड़ो रुपए में है, जिसे जब्त कर दिया था. जिसमें लक्ज़री कारे भी शामिल हैं.

पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने गुरुवार को एक बयान जारी करके बताया कि दानवीर सिंह लाइसेंसी दुकानदार थे. जिसकी देशी शराब की दुकान रामनगर थानाक्षेत्र में थी. उसी दुकान से लोगों ने जहरीली शराब खरीदकर पी थी और धीरे-धीरे 26 लोगों की मौत हो गई थी. तत्कालीन पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने 5 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजवा दिया था और सभी लोगों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी. जिसके बाद अब इन्ही 5 लोगों की कुल संपत्ति को प्रशासन ने कुर्की करने का आदेश जारी कर दिया है.

वहीं तत्कालीन पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के द्वारा गठित पुलिस टीम ने मुठभेड़ के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिसमें दानवीर सिंह के बेटे परमवीर सिंह के 82 लाख के वाहनों को जब्त व धरवीर सिंह के 60 लाख के वाहनों को जब्त करने के साथ बेटे राजवीर सिंह की भी लाखों रुपए की संपत्ति को जब्त कर लिया. वहीं दानवीर के सहयोगी राकेश कुमार सिंह की 8 लाख रुपए दूसरे सहयोगी ज्ञान प्रकाश की यामाहा एफजेड बाइक कीमत 80 हजार रुपए को जब्त करने का आदेश दिया है. जिसके बाद शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.