लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में अपने संबोधन में कहा कि व्यवसाय की सुगमता क्या होनी चाहिए इसपर हमने व्यापक संशोधन किए. नीतियां बनाई जिसके परिणाम सामने हैं. अगर दुनिया में भारत निवेश का सबसे अच्छा देश है, तो देश में उत्तर प्रदेश सबसे अच्छा गंतव्य है. इज ऑफ डूइंग बिजनेस में यूपी 16वें स्थान से दूसरे स्थान पर आया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में कोविड के लिए 4 लाख टेस्ट प्रतिदिन करने की क्षमता विकसित कर ली है. अब तक 7 करोड़ टेस्ट उत्तर प्रदेश में किए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार का बजट पिछले पांच साल में दोगुना हो गया है. 24 करोड़ की आबादी वाले प्रदेश में ढाई लाख का बजट ऊंट के मुंह में जीरा साबित होता था. यही कारण था कि प्रदेश अर्थव्यवस्था में पिछड़ा हुआ था लेकिन अब यूपी निवेश के लिए सबसे अच्छे प्रदेशों में शामिल है.
https://www.youtube.com/watch?v=vm6EY-wuGVs
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पर्यटन को बढ़ाने के लिए कार्य किया जा रहा है. ब्रज, काशी व अयोध्या का विकास किया जा रहा है. पहले भगवान राम, कृष्ण और महादेव का नाम लेना सांप्रदायिक माना जाता था पर अब खुद को रामभक्त साबित करने की होड़ लगी हुई है. पहले भी कुंभ का भव्य आयोजन हो सकता था पर सरकारें डरती थीं कि कुंभ के लिए कुछ कर लेंगे तो टोपी लगाकर मुबारक बात नहीं दे पाएंगे. यह हमारी जीत है.