कानपुर देहात. समाजवादी पार्टी के भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र से लोहिया वाहिनी अध्यक्ष रामकरन सोमवार को कस्बा पुखरायां में पहुंचे. जहां उन्होंने दलितों के साथ बैठक कर 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की. इस मौके पर सपा के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. साथ ही लोहिया वाहिनी अध्यक्ष ने भाजपा पर निशाना साधकर कहा कि बीजेपी ब्राह्मणों के साथ गलत कर रही है.
विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सपा पूरी तरह मैदान में कूद गई है. 2022 विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी हर वर्ग हर तबके को साधना की कवर में लगी है पिछड़ा और श्रवण वर्ग सम्मेलन के बाद दलितों के लिए दलित संवाद कार्यक्रम का आयोजन गांव-गांव में कर रही है. उत्तर प्रदेश की सत्ता में काबिज होने की लालसा रखें समाजवादी पार्टी अपने वरिष्ठ नेताओं को मैदान पर उतार चुकी है. समाजवादी पार्टी के हर विंग के प्रभारियों को गांव-गांव भेजा जा रहा है. इसी के चलते लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष राम करन निर्मल जिस जगह पर यूपी के जनपद कानपुर देहात पहुंचे.
कानपुर देहात में भोगनीपुर विधानसभा में लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष रामकरण ने गांव-गांव दलित संवाद अभियान की शुरुआत की. रामकरण भोगनीपुर के मेहरा गांव से इस अभियान की शुरुआत की जिसमें उन्होंने प्रदेश की सत्ता में पूर्व में रही सपा सरकार हूं कि उपलब्धियों को बताया. साथ ही सपा सरकारों में दलितों के लिए किए गए कार्यों की जानकारी भी लोगों को दी. साथ ही उन्होंने प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बीजेपी सरकार को गरीब युवा दलित किसान और अल्पसंख्यक विरोधी बताया.
इस दौरान उन्होंने मीडिया की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान खड़ा की है. लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में कानून का नहीं जंगलराज कायम है.