अंकित मिश्रा, बाराबंकी. मंगलवार को मसौली थाने की सीएचसी बड़ागांव के आवासीय परिसर में रह रही एक सीएचसी की महिला कर्मचारी को उसके तथाकथित प्रेमी दिनेश विवाद के बाद गोली मारकर घायल कर दिया. जबकि घायल महिला कर्मचारी को सीएचसी में इलाज के लिए पड़ोसियों ने भर्ती करवाया. वहां पर कर्मचारी की हालत गम्भीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया.

वहां पर हालत गम्भीर होने पर लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर भेजा है. वहीं सीएचसी में हुए प्राणघातक हमले की सूचना पर क्षेत्राधिकारी रामनगर दिनेश कुमार दुबे के साथ स्थानीय मसौली थाने की पुलिस सीएचसी पंहुचकर तफ्तीश की वहीं क्षेत्राधिकारी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीमे रवाना कर दी गई है.

सीएचसी बड़ागांव में बतौर चतुर्थश्रेणी कर्मचारी तैनात केतकी रावत जो सीएचसी में आया के पद पर तैनात है. केतकी के पति की मौत के बाद केतकी को नौकरी मिली थी और केतकी के साथ लिविंग रिलेशनशिप में रह रहे दिनेश रावत के बीच केतकी के 10 वर्षीय बेटे को कौन रखेगा इस बात को लेकर मंगलवार की सुबह विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि आपराधिक छवि के दिनेश ने केतकी पर धारदार चाकू व गोली मारकर जख्मी कर दिया.

इसे भी पढ़ें – प्रेमी के साथ रहने के लिए अड़ी प्रेमिका, घर वाले वापस चलने के लिए मानते रहे, फिर…

वहीं पड़ोस के सरकारी आवास में रह रहे लोगों ने घायल केतकी को इलाज के लिए सीएचसी लेकर गए. वहां पर स्थित नियंत्रण से बाहर होने पर सीएचसी के डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वहां पर भी स्थिति मे सुधार न होने पर प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है. वहां पर केतकी की हालत नाजुक बनी हुई है.

Read more – Massive Security Deployed As Farmer’s Mahapanchayat Continues in Karnal