उमंग अग्रवाल, कानपुर देहात. शादी तो आपने बहुत सी देखी होंगी, लेकिन जब मंडप किसी थाने में सजे तो सुनकर और देखकर हैरत होगी. यहीं नहीं इस अनोखी शादी में बाराती रिश्तेदार नहीं बल्कि पुलिस और पीएसी के जवान बने. कुछ ऐसी अनोखी शादी कानपुर देहात के मंगलपुर थाने में शादी रचाई गई. जो इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है.
कानपुर देहात की मंगलपुर थाना पुलिस ने थाना परिसर में एक प्रेमी जोड़े को शादी के सात फेरों में बांधने का काम किया. इतना ही नहीं इस अनोखी शादी में थानेदार से लेकर पुलिस जवान के साथ-साथ पीएसी के जवान बाराती बने. पुलिस की मौजूदगी में थाने में बने मंदिर में प्रेमी जोड़ा एक दूसरे के हो गए. मंगलपुर थाना पुलिस के ऐसा मामला सामने आया जिसमें सूचना तो मिली की किसी लड़की को बेचने का सौदा करने की. सूचना मिलते ही मंगलपुर थाना पुलिस हरकत में आ गई और मौके से लड़की बरामद कर ली. लड़की सहित कई लोगों को थाने ले आई. लानें पर जब मामला खुला तो सब आवक रह गए.
दरअसल मंगलपुर थाना क्षेत्र के बलाई खुर्द गांव के रहने वाले पिंकू यादव का सीतापुर की रहने वाली दूसरे समुदाय की सलोनी से कुछ समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों शादी करना चाह रहे थे. जिसको लेकर दोनों के घर वाले नाखुश थे और इस रिश्ते के खिलाफ भी थे. लेकिन कहते है की प्यार में इंसान को कुछ भी नहीं दिखता है. जिसके चलते प्यार ने बगावत कर दी और सलोनी अपने घर से भाग कर कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र अपने प्रेमी पिंकू के घर आ गई. जिसके बाद पिंकू का परिवार किसी तरह से इस रिश्ते के लिए तैयार हो गया. लेकिन लड़की के परिजन तैयार नहीं हुए और पुलिस से शिकायत कर दी.
इसे भी पढ़ें – प्रेमिका से चोरी-छिपे मिलने आए प्रेमी को गांव वालों ने पकड़ा, फिर जबरदस्ती…
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो मामला कुछ और निकला. जिसके बाद पुलिस ने लड़की और लड़के के घर वालों को सूचना कर के थाने में ही बुला लिया. लड़की के पिता राजकुमार पीएसी में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी है. जिसके चलते थाने में पुलिस और पीएसी के जवानों का जमावड़ा लग गया. बहुत न नुकुर के बाद इस शादी पर सहमति बनी और थाने परिसर के मंदिर में प्रेमी जोड़े की शादी करा दी गई. शादी में पुलिस और पीएसी के जवान साक्षी भी बने.
Read more – India Records 38,353 cases; Significant Rise in R Value Observed
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक