सुल्तानपुर. पुलिस ने प्रेमी युगल जोड़े को विवाह बंधन में जुड़वा दिया. बालिग होने के बाद भी परिजन इस विवाह के लिए राजी नहीं हो रहे थे. दो दिनों तक चली पंचायत और पुलिस के हस्तक्षेप के बाद आखिरकार वर-वधु के परिजन विवाह के लिए राजी हुए तो थाने के समीप एक मंदिर में दोनों का विवाह पुलिस की मौजूदगी में हुई.

बल्दीराय थानाक्षेत्र के नंदौली गांव का रहने वाले संतोष प्रजापति का गांव की ही रहने वाली ज्योति से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों विवाह के बंधन में बंधना चाहते थे, लेकिन दोनों के परिवार वाले इस विवाह के लिए राजी नहीं थे. जिसके बाद ज्योति खुद संतोष के साथ रहने उसके घर चली गई. वहीं ज्योति के परिवार वालों ने संतोष के खिलाफ लड़की भगाने समेत तमाम शिकायत कर डाली. ज्योति के परिजनों की शिकायत पर हरकत में आई पुलिस ने संतोष और ज्योति को थाने ले आई. लेकिन ज्योति परिवार वालों के साथ जाने को राजी नहीं थी और वो संतोष के साथ ही रहना चाहती थी.

थाने पर संतोष और ज्योति के परिजनों को बुलवाया गया. हैरानी की बात तो ये रही कि पुलिस थाने पर संतोष और ज्योति एक दूसरे से अलग होने को राजी नहीं थे. दो दिनों तक परिवार वाले पंचायत करते रहे. आखिरकार संतोष और ज्योति के परिजन विवाह के लिए राजी हो गए. जिसके बाद थाने के पास एक मंदिर पर पंडित बुलाए गए. इसके बाद दोनों का विवाह करवाया गया. पुलिस की मौजूदगी में दोनों का विवाह संपन्न हुआ.