लखनऊ. एक भीषण हादसा हुआ है. पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से 7 लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आ रही है. वहीं कई लोग घायल हुए हैं. अब भी कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस औऱ राहत बचाव दल मौके पर पहुंचक रेस्क्यू अभियान चला रहे हैं. मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें- मुसलमान के दबाव में इन्हें… अखिलेश यादव पर मंत्री OP राजभर का सियासी हमला, जानिए आखिर ऐसा क्या कह दिया?

बता दें कि गुडंबा के बेहटा गांव में अवैध पटाखा फैक्ट्री संचालित की जा रही थी. जहां जोरदार विस्फोट हुआ है. विस्फोट इतना भयानक था कि इलाका गूंज उठा. धमाके की आवाज सुनते ही लोगों के बीच अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई. अब तक घटना में 7 लोगों के जान जाने की जानकारी सामने आई है. कई अब भी मलबे में दबे हैं, जिनका रेस्क्यू किया जा रहा है. वहीं घटना को लेकर सीएम योगी ने दुख जताया है और अपनी संवेदना व्यक्त री है. साथ ही अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें- UP में भगवान भरोसे कानून व्यवस्था! 1 दर्जन से अधिक युवकों ने शराब पीकर की हुड़दंगई, 2 भाइयों की पिटाई कर सिर में फोड़ी बॉटल

वहीं घटना को लेकर अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद विस्फोट होने की वजह सामने आ पाएगी. हालांकि, हादसा के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि ये घटना कैसे घटी. आखिर प्रशासन के नाक के नीचे पटाखा फैक्ट्री कैसे संचालित की जा रही थी? क्या किसी भी अधिकारी को इस बात की भनक नहीं थी और अगर थी तो कार्रवाई क्यों नहीं की गई?