लखनऊ. लखनऊ यूनिवर्सिटी के पास की सड़क के बीचो-बीच 10 फिट का गहरा गड्ढा हो गया है. गड्ढे ने नगर निगम और लेसा की बड़ी लापरवाही की पोल खोलकर रख दी है. इससे पहले भी लखनऊ में विकास नगर में कई जगह सड़क धंस चुकी है. गनीमत ये रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

इसे भी पढ़ें- ‘दो कश’ के लिए कत्लः आधी रात को बदमाशों ने मांगी सिगरेट, दुकानदार ने मना किया तो गले में मारी गोली, जानिए कत्ल की खौफनाक वारदात…

बता दें कि नगर निगम की खोखली सीवर लाइन के रिसाव से जगह-जगह सड़क धसने के मामले सामने आ रहे हैं. लखनऊ यूनिवर्सिटी के पास की सड़क धंसने के बाद लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. जहां सड़क धंसने की वजह का पता किया तो प्रथम दृष्टया सड़क की निचली सतह में हो रहे पानी के रिसाव को कारण बताया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- सवालों के घेरे में ‘जवाब’: ‘इतने साल बाद सफाई देना कितना उचित व विश्वसनीय?’ गठबंधन टूटने को लेकर मायावती ने अखिलेश से पूछ ली ये बात…

वहीं सड़क धंसने के बाद PWD ने जल कल विभाग को घटना की जानकारी दी है. PWD विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सीवर मरम्मत कार्य होने के बाद ही सड़क बनाई जाएगी.