लखनऊ. राजधानी में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में 2 दोस्तों के सीने में रॉड घुस गया. दोनों की मौत हो गई. वहीं तीसरा गंभीर रूप से घायल है, जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घटना की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- ‘धरती का भगवान’ बना हैवान! शादी का झांसा देकर नर्स से डॉक्टर ने बुझाई हवस की प्यास, गर्भवती हुई तो…
बता दें कि घटना शहीद पथ पर लुलु मॉल के सामने उस वक्त घटी, जब 3 दोस्तों ने फ्लैट पर पार्टी की और फिर कार से घूमने के लिए निकल पड़े. इस दौरान कार की रफ्तार तेज होने की वजह से युवक ने नियंत्रण खो दिया और कार सीधे डिवाइडर से जा टकराई. हादसा इतना भयानक था कि डिवाइडर पर लगे लोहे के एंगल को तोड़ते हुए काफी दूर तक घिसटते चली गई. हादसे के वक्त कार की रफ्तार 100 से पार बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें- मोहब्बत कम, मुसीबत ज्यादा ! शादी की तैयारियों के बीच प्रेमी के साथ नौ दो ग्यारह हो गई युवती, जानिए सोशल मीडिया वाला प्यार कैसे चढ़ा परवान…
वहीं घटना के बाद आसपास के लोगों के बीच हड़कंप मच गया. लोगों ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार को काटकर तीनों युवकों को बाहर निकाला. उसके बाद अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने दीपेश (23) अमित (25) को मृत घोषित कर दिया. दोनों के सीने में डिवाडर का एंगल घुस गया था. वहीं गंभीर रूप से घायल रूद्र का इलाज जारी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक