
लखनऊ. राजधानी में फूड पॉइजनिंग से मानसिक रूप से कमजोर 2 बालिकाओं की मौत हो गई. वहीं 20 से अधिक गंभीर हैं. जिनका इलाज चल रहा है. 2 बालिकाओं की मौत से हड़कंप मच गया है. इस घटना के बाद से कई सवाल खड़े हो रहे हैं. आखिर किसकी लापरवाही से 2 की जान गई है और इसकी जिम्मदारी कौन लेगा? इस घटना ने शासन-प्रशासन और संस्थान के कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं.
इसे भी पढ़ें- सरप्राइज, सरप्राइज, सरप्राइज… बाहों में बाहें डालकर आशिकी लड़ा रहा था प्रेमी जोड़ा, फिर गांव ने पकड़कर जो किया…
बता दें कि पूरा मामला राजधानी लखनऊ के पारा स्थित निर्वाण राजकीय बालगृह का है. जहां अनाथ मानसिक रूप से कमजोर बालिकाओं को आश्रय दिया जाता है. एक के बाद एक बालिकाओं की तबियत बिगड़ी थी और बालिकाओं को उल्टियां हो रही थीं. जिसके बाद सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
इसे भी पढ़ें- अरे भाई ये क्या माजरा है… पति ने खुशी-खुशी प्रेमी के साथ करा दी पत्नी की शादी, जानिए अनोखी लव स्टोरी की पूरी स्टोरी
वहीं अब इस मामले में अधिकारी जांच में जुट गए हैं कि आखिर किस वजह से बालिकाओं की तबियत बिगड़ी. जांच टीम भोजन या पानी में किसी तरह की समस्या नहीं थी, इसकी भी जांच कर रही है. बालिकाओं की पीएम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें