विक्रम मिश्र, लखनऊ. हजरतगंज के मल्टी-लेवल पार्किंग में एक महिंद्रा थार से भारी मात्रा में गोमांस बरामद किया गया है. मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस पूछताछ कर रही है. मामले को लेकर इलाके में गुस्से का माहौल देखने को मिल रहा है.
इसे भी पढ़ें- ‘पहले खुद ही पिटवाते है फिर…’, बाराबंकी लाठीचार्ज मामले पर अखिलेश का बड़ा बयान, कहा- ये बात सच निकली की भाजपा किसी की सगी नहीं
बता दें कि पुलिस को मुखबिर से गाड़ी में गोमांस होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद चौकी प्रभारी शिवानी सिंह ने पुलिस टीम के साथ कार्रवाई की. उन्होंने हजरतगंज मल्टी-लेवल पार्किंग के पहले फ्लोर पर खड़ी काले रंग की बिना नंबर वाली महिंद्रा थार की तलाशी ली. तलाशी के दौरान गाड़ी की डिक्की में रखे कैरी बैग से करीब 20 किलो गोमांस बरामद हुआ. जानकारी मिलते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.
इसे भी पढ़ें- ‘सौहार्द का वातावरण बिगड़ने ना पाए…’, मायावती ने योगी सरकार के इस फैसले का किया स्वागत, कहा- उम्मीद है कि आगे अन्यत्र कहीं भी…
पुलिस ने मौके से गाड़ी के मालिक मोहम्मद वासिफ को हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी मोहम्मद वासिफ अमीनाबाद थाना क्षेत्र के गुईन रोड का रहने वाला है. हजरतगंज के एसीपी विकास जायसवाल और इंस्पेक्टर विक्रम सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने यह कार्रवाई की. फिलहाल पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें